Join US

विजय लक्ष्मी चुनी गईं महिला शिक्षक संघ लक्ष्मणपुर इकाई की अध्यक्ष

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 6 मई 2025। शारदा संगीत महाविद्यालय के सभागार में वुमेन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की लक्ष्मणपुर ब्लॉक इकाई की नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राधिकार पत्र सौंपकर पदभार ग्रहण कराया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति से हुआ, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। समारोह का संचालन आनंद मोहन ओझा ने कुशलतापूर्वक किया।

इस अवसर पर नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सिंह, जिलाध्यक्ष स्नेहा शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालती सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्पना कनौजिया, जिला महामंत्री शर्मिला सिंह, उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, संयुक्त मंत्री पुष्पा सिंह, उपाध्यक्ष कंचन यादव, संगठन मंत्री पूनम निर्मल, प्रचार मंत्री मंजुलता गौतम, उपाध्यक्ष अनामिका सिंह, महामंत्री पूर्णिमा सिंह, संगठन मंत्री प्रतिभा शुक्ला, उपाध्यक्ष गरिमा सिंह, प्रचार मंत्री गीता देवी, मीडिया प्रभारी आकांक्षा सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मधुबाला सरोज, मीडिया प्रभारी प्रिय सिंह, प्रचार मंत्री शिखा वर्मा, संगठन मंत्री कीर्ति पाण्डेय, संगठन मंत्री साधना सिंह, लेखाकार सुमन यादव और कोषाध्यक्ष अनीता सक्सेना ने प्राधिकार पत्र सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’, डॉ. शाहिदा खान, रीना शुक्ला, शर्मिला सिंह, चन्द्रावती देवी और लक्ष्मी मिश्रा को सारस्वत अभिनंदन के साथ स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. शाहिदा खान ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने संगठन की एकजुटता और महिला शिक्षकों के सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि यह मंच शिक्षक समुदाय की आवाज को और मजबूत करेगा।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व बाल न्यायाधीश और पूर्व एडीआईओएस डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’ ने अपने संबोधन में शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं और आदर्श पुरुष व नारियों के निर्माण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। उन्होंने शिक्षकों से संवेदनशील और गंभीर समाज के निर्माण के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। डॉ. मौर्य ने विश्वास जताया कि नव-निर्वाचित पदाधिकारी संगठन और समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी। उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर शारदा संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य बीना श्रीवास्तव, एलआईसी के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य, डॉ. सीमा दीवान, विश्वजीत सिंह, सुरेश प्रसाद, कुसुमलता श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश कुमार शर्मा, रवि कान्त शर्मा, कल्पना तिवारी, श्रेया तिवारी, गरिमा गुप्ता, महिमा गुप्ता, स्वस्तिक रमण शुक्ल और ऐश्वर्या कौशल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग का भरोसा दिलाया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel