प्रतापगढ़, 7 मई 2025। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई मांधाता का निर्वाचन बीआरसी प्राथमिक विद्यालय मांधाता में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रकाश (अध्यक्ष शिवगढ़), बृजेश प्रताप सिंह (अध्यक्ष मंगरौरा), और राम ललन यादव (कोषाध्यक्ष शिवगढ़) की देखरेख में हुई। इस दौरान विनय कुमार सिंह को अध्यक्ष, रामानंद मिश्रा को मंत्री, और महेंद्र कुमार सरोज को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचन अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
निर्वाचन अधिकारियों ने मांधाता के शिक्षकों की एकता की सराहना करते हुए कहा कि लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचन कर शिक्षकों ने जनपद और प्रदेश में एकता की मिसाल कायम की है। उन्होंने इसे अन्य शिक्षक संगठनों के लिए अनुकरणीय बताया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने शिक्षक हितों के लिए पूर्ण समर्पण के साथ संघर्ष करने और हर सुख-दुख में साथ रहने का वादा किया। वहीं, मंत्री रामानंद मिश्रा ने भी शिक्षक हितों के लिए निरंतर प्रयास का आश्वासन दिया।
निर्वाचन के बाद आयोजित सभा में रमेश बहादुर सिंह (जिला कार्यकारिणी), कृष्ण प्रकाश शर्मा, रमेश मिश्रा, अरविंद शर्मा, मो. फारूक, महफूज, सत्य जीत सिंह, राजकुमार मिश्रा, दिनेश मौर्या, नीलू चौरसिया, रीना सरोज, माधुरी गुप्ता, भानुप्रिया, योगेंद्र सिंह, अनुज सिंह, कुंजन, प्रीति सिंह सहित कई शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।