Join US

इस सप्ताह यूपी में बढ़ेगी किसानों की परेशानी, 61 जिलों में खराब रहेगा मौसम

By
Published On:
Follow Us

लखनऊ, 30 अप्रैल 2025। मई माह का पहला सप्ताह यूपी में किसानों के लिए परेशानी भरा होने वाला है। मौसम विभाग की बात अगर सच निकली तो 61 जिलों में मौसम खराब रहेगा। गरज चमक के साथ आंधी तूफान चलेगा, बरसात भी होगी और वज्रपात भी हो सकता है।

अतुल कुमार सिंह, जो लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं, ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस समय दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर शुष्क रेखा दिख रही है जो केरल तक जा रही है। इस शुष्क रेखा केअग्रभाग काअसर उत्तर प्रदेश के 61 जिलों में देखने को मिल सकता है।

ुइस शुष्क रेखा के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जो शक्तिशाली प्रतीत हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा की हिलोरें और दक्षिणी-पश्चिमी हवा के टकराने से यूपी में एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

जिन जिलों में मौमस खराब होने की संभावना है उनमें प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती. बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं शामिल हैं।

इस समय गेहूं की फसल पककर तैयार है, किसान कटाई और मड़ाई करने में जुटे हैं। अगर मौसम एक सप्ताह तक खराब रहेगा तो किसानों की परेशानी बढ़ जाएगी।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel