Join US

देश के दुश्मनों पर बरसे प्रतापगढ़ के शिक्षक और कर्मचारी, कड़ी सजा देने की मांग की

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 3 मई 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में शिक्षक और कर्मचारियों ने देश के दुश्मनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और कड़ी सजा देने की मांग की। शिक्षक और कर्मचारियों ने पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

एनएमओपीएस और अटेवा के बैनर तले सभी विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों ने यह आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐनुल हसन पूर्व जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ तथा संचालन बसंत सरोज अध्यक्ष सदर ने किया।

कम्पनी गार्डेन से अम्बेडकर चौराहा होते हुए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड तक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और दुश्मन की इस नापाक हरकत की कड़े शब्दों मे निन्दा की। सभी ने भारतीय सरकार और सेना को हरसंभव साथ देने का वादा किया और आग्रह किया कि दुश्मन को तुरन्त कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।

अटेवा के जिला संयोजक सीपी राव ने सरकार के हर निर्णय के साथ अटेवा के खड़े रहने का वादा किया। जिला मंत्री विनय सिंह ने अपना रोष व्यक्त किया। जिला संयोजिका पावर्ती विश्वकर्मा ने कहा कि बातों से कुछ नही होने वाला अब दुश्मन पर वार करना ही अंतिम विकल्प है।

जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र विमल ने कहा कि यदि सरकार हमारी सेना को अवसर दे तो सेना कुछ ही पलों में देश के दुश्मनों को नेस्तनाबूत कर देगी। डा. विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने कहा कि हमें आतंकवाद से एकजुट हो कर लड़ना होगा। अध्यक्षता कर रहे ऐनुल हसन ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेती है हम सरकार के साथ है।

इस अवसर पर त्रिलोचन शुक्ल प्रधानाचार्य, वेद प्रकाश सरोज प्रदेश संयोजक एस.सी./एस.टी. टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र., राकेश कनौजिया वरिष्ठ शिक्षक सदर, सुश्री लीलावती सेवानिवृत्ति शिक्षिका, रंजना विश्वकर्मा समाज सेविका, जितेन्द्र शर्मा सहसंयोजक लक्ष्मणपुर, अखिलेश कुमार जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहप्रभारी, विश्वदीप सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी, वेद प्रकाश आर्यन प्रदेश आई.टी.सेल सहप्रभारी, अखिलेश सरोज अध्यक्ष सण्डवा चंदिका, दिनेश सरोज जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी, बसंत कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश चौधरी कोषाध्यक्ष सदर, मनोज यादव, आनंद, अखिलेश, भूपेन्द्र गुलशन अध्यक्ष विहार, सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष मानधाता, राम सजीवन महामंत्री सदर, अंगद, कृष्ण चंद्र मीडिया प्रभारी विहार, विजय लक्ष्मी, धमर्राज, अरविन्द, जय प्रकाश, केशव प्रसाद सहसंयोजक मानधाता, संदीप यादव महामंत्री विहार, शिव शंकर, बबलू विश्वकर्मा कम्प्यूटर आपरेटर लक्ष्मणपुर, इंसान देवी, विनोद कुमार, विजय शंकर गुप्ता जिला संगठन मंत्री, तारा मिश्रा संयोजिका सदर, प्रमोद गुप्ता सहसंयोजक मानधाता, प्रदीप सरोज जिला प्रभारी, ओंकारनाथ संरक्षक सण्डवा चंदिका, राजेश वर्मा लालगंज तहसील उपाध्यक्ष, हीरालाल मौर्य अध्यक्ष पू.मा.शि. संघ सदर, डा. सुशील कुमार महामंत्री पट्टी, करुणा शंकर यादव अध्यक्ष पट्टी, सुशील कुमार, सनी देवल, संजय यादव जिलामंत्री, आशीष गौतम, कमलेन्द्र कुशवाहा सहसंयोजक बिहार, सुरजीत कुमार जिला कोषाध्यक्ष आदि संघर्ष शील साथियों ने उपस्थित होकर अपनी अपनी भावनायें व्यक्त कीं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel