Join US

सूर्या रोशनी ने लांच किया BLDC फैन, करेगा बिजली की बचत

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 29 अप्रैल 2025। सूर्या रोशनी ने बाजार में नया BLDC (ब्रशलेस डायरेक्ट करंट) फैन लांच किया है। इसकी खासियत है कि यह फैन कमरे की कूलिंग के साथ ही बिजली की भी बचत करेगा।

सूर्या रोशनी भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से एक है। कंपनी ने BLDC फैन के चार मॉडल बाजार में लांच किया है। इनमें ब्लिस ल्यूमिनो, एरिना साइलेंसियो, स्लीक एयर और ब्लिस स्टार प्रमुख हैं।

भारत देश का फैन मार्केट दुनिया में सबसे बड़ा है। बिजली की बचत के दृष्टिकोण से अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है। उपभोक्ता की पहली पसंद बिजली बचत करने की है। इस वजह से अच्छे और किफायती पंखों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है।

BLDC फैन की खास बातें

  • कम बिजली खपत, ज्यादा सेविंग
  • बेहतर एयर डिलीवरी, जबरदस्त कूलिंग
  • बटन दबाइए और आराम से पंखा चलाइए
  • गोल्डन बेज, कूल ग्रे, पर्ल व्हाइट, ब्लैक वुड और बैकर ब्राउन में उपलब्ध
  • 100% कॉपर वाइंडिंग और 5 साल की वारंटी

जितेंद अग्रवाल, जो सूर्या रोशनी के लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल बिज़नेस के सीईओ हैं, ने कहा, हमारा नया BLDC फैन रेंज विकसित भारत के विज़न को आगे बढ़ाते हुए ग्राहकों को परफॉर्मेंस, स्टाइल और बजट फ्रेंडली ऑप्शन एक साथ देता है।

ये नए BLDC फैंस जल्द ही देशभर के लीडिंग रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे ।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel