गौरा (प्रतापगढ़), 20 मई 2025। रानीगंज थाना क्षेत्र के बोर्रा गांव निवासी सत्संगी सूर्य प्रकाश सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक सूर्य प्रकाश सिंह 18 मई की दोपहर में घर से बाइक पर सवार होकर सत्संग के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में रिसालगढ़ गांव में सामने की ओर से आ रहे बाइक सवार इफतेखार खां ने गलत साइड से आकर जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना में वह बुरी तरह से जख्मी हो गये। आसपास के लोगों ने 112 पर फोन कर एंबुलेंस मंगाई और उन्हें रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गये। वहां से उन्हें प्रतापगढ़ अस्पताल भेजा गया जहां से स्वरुपरानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। प्रयागराज जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। घटना को लेकर इफतेखार खां के खिलाफ कार्रवाई के लिए रानीगंज थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है। सत्संगी सूर्य प्रकाश सिंह की मौत को लेकर गांव में शोक व्याप्त है।