Join US

खैरागढ़ के युवा रंगकर्मी शिशु कुमार सिंह को पीएचडी की मानद उपाधि

By
Published On:
Follow Us

खैरागढ़, 16 मई 2025। छत्तीसगढ़ की संगीतनगरी खैरागढ़ नगर के युवा रंगकर्मी और आवाज फिल्म एंड थियेटर सोसायटी के संस्थापक शिशु कुमार सिंह को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई है। उनका शोध कार्य छत्तीसगढ़ के रंगमंच का विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर आधारित था।

शिशु कुमार सिंह ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से बी.ए. थिएटर, एम.ए. थिएटर और एम.फिल थिएटर की उपाधियां प्राप्त की हैं। उन्होंने परफॉर्मिंग आर्ट में नेट की पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण की है और उन्हें नई दिल्ली के संस्कृति मंत्रालय द्वारा फेलोशिप अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।

वे लगातार रंगमंच में सक्रिय हैं और नाटक निर्देशन, अभिनय के साथ-साथ प्रदेश और प्रदेश के बाहर नाट्य शिविरों में प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। उनका पीएचडी शोध कार्य छत्तीसगढ़ के रंगमंच के इतिहास और वतर्मान स्थिति पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। शिशु कुमार सिंह को संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्रोडक्शन ग्रांट भी प्राप्त हुआ था।

शिशु कुमार, प्रधान पाठक शरद सिंह के सुपुत्र और आवाज फिल्म एंड थियेटर के संस्थापक हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान, आवाज फिल्म के सोशल मीडिया पेज पर उन्होंने देश-विदेश के कई कलाकारों की आनलाइन प्रस्तुतियां आयोजित की थीं, जिसमें विदेशी कलाकार भी शामिल थे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel