Join US

प्रतापगढ़ में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे योगी के अफसर

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 13 जनवरी 205। संगमनगरी प्रयागराज की सीमावर्ती जिले प्रतापगढ़ में योगी सरकार के अफसर श्रद्धालुओं की सेवा में जुट गये हैं। सोमवार को पौष पूर्णिमा पर पवित्र गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया।

महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आवागमन में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, श्रद्धालुओं को आवागमन हेतु बेहतर व्यवस्था मुहैया करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव रंजन और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शहर के चिलबिला चौराहा, सदर मोड़, चौक घंटाघर चौराहा, भुपियामऊ चौराहा, विश्वनाथगंज का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त डीएम एवं एसपी ने देल्हूपुर में बने चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने इस दौरान सुरक्षा और आवागमन व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों, कमर्चारियों को निर्देशित किया कि गाड़ियों की तलाशी निरन्तर करते रहे, संदिग्ध वस्तुयें पाये जाने पर आवश्यक कायर्वाही करें। महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये।

यातायात में किसी भी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न होने पाये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें, यदि किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका निदान करायें, कोई श्रद्धालु यदि रास्ता भटक गया है तो उसे उचित मार्गदर्शन दें जिससे वह प्रसन्नतापूर्वक महाकुम्भ में पहुॅच सके।

उन्होने निर्देशित किया कि बनाये गये चेक पोस्टों पर निरन्तर निगरानी करते रहे। इस दौरान सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर सहित एसएचओ देल्हूपुर, एसएचओ रानीगंज आदि मौजूद रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel