Join US

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का निधन

By
Published On:
Follow Us

लखनऊ 12 मई 2025। यूपी की राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. के. विक्रम राव का सोमवार 12 मई की सुबह निधन हो गया। वह करीब 80 वर्ष के थे। वे इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे।

जानकारी के मुताबिक के विक्रम राव श्वांस संबंधी बीमारी से ग्रसित थे। उनकी हालत सोमवार की सुबह ज्यादा बिगड़ गयी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारिता के पुरोधा डा राव के निधन पर शोक जताते हुये उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है। डा राव रविवार को ही मुख्यमंत्री से मिले थे। श्री योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- डा राव का निधन अत्यंत दुःखद एवं पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

पांच दशकों से अधिक समय तक डा राव पत्रकारिता जगत में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सरोकार से जुड़ी कई समस्यायों को देश दुनिया के सामने उजागर किया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel