Join US

सौम्य और अन्नपूर्णा ने यूपीएससी के फलक पर लहराया प्रतापगढ़ का परचम

By
Last Updated:
Follow Us

प्रतापगढ़, 23 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में दो मेधावियों, सौम्य शर्मा और अन्नपूर्णा मिश्रा, के शानदार प्रदर्शन के साथ गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रूपापुर निवासी सौम्य शर्मा ने 218वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया, वहीं जहनईपुर की अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन दोनों की सफलता ने न केवल उनके परिवारों, बल्कि पूरे प्रतापगढ़ जिले को गर्व का अवसर प्रदान किया है।

सौम्य शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

सौम्य ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके परिवार और शिक्षकों को जाता है। उन्होंने कहा, मैंने दिन-रात मेहनत की और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। यह सफलता मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसी है।

अन्नपूर्णा मिश्रा ने भी अपनी मेहनत और समर्पण से यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता अर्जित की। जहनईपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा ने बताया कि उनके लिए यह यात्रा चुनौतियों से भरी थी, लेकिन परिवार और दोस्तों के समर्थन ने उन्हें हार नहीं मानने दी।

उन्होंने कहा, मेरा उद्देश्य देश की सेवा करना है, और यह रैंक मेरे लिए उस दिशा में पहला कदम है। अन्नपूर्णा की इस उपलब्धि ने ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए एक प्रेरणा का काम किया है।

प्रतापगढ़ के स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने दोनों मेधावियों की उपलब्धि पर खुशी जताई। जिला प्रशासन ने भी सौम्य और अन्नपूर्णा को बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

यूपीएससी 2024 के परिणाम 22 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए, जिसमें कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ। सौम्य और अन्नपूर्णा की सफलता ने यह दिखाया कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी कठिन परिश्रम और सही संसाधनों के साथ देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में अपनी जगह बना सकते हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel