प्रतापगढ़, 13 मई 2025। सीबीएसई की 10वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। टॉपर सूची में संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा का दबदबा रहा। संस्कार ग्लोबल स्कूल में इंटर में सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत अंक पाकर हर्षवर्धन सिंह अव्वल रहे। इसके अलावा 96.8 प्रतिशत अंक पाकर नन्दिनी गुप्ता द्वितीय, 96.4 प्रतिशत अंक के साथ आंचल मिश्रा व पुष्पांजली सिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
96.2 अंक पाकर सृष्टि सिंह चौथे, 95.8 प्रतिशत के साथ सक्षम पांडेय पांचवे और 95.4 के साथ सक्षम सिंह ने छठां स्थान हासिल किया। 95 प्रतिशत के साथ अनन्या सिंह सातवें, 94.6 पाकर सक्षम त्रिपाठी आठवें, 94.4 के साथ अनन्या त्रिपाठी नौवें और 94 फीसदी अंकों के साथ समर्थ द्विवेदी दसवें स्थान पर रहे।
हाईस्कूल में सर्वाधिक 487 अंकों व 97.40 के साथ विभुम मिश्रा अव्वल रहे। 96.80 के साथ अनुज खत्री, अनुष्का जायसवाल,अर्शिता सिंह द्वितीय रहीं। 96.40 अंकों के साथ शौर्य प्रताप सिंह व तृषा तिवारी तृतीय रहीं। 95.40 फीसदी अंकों के साथ लक्ष्य जायसवाल, श्रेया सिंह चौथे स्थान रहे।
95 फीसद अंक के साथ तनप्रीत सिंह पांचवें, 94.80 के साथ तेजस्वनी छठवें, 94.20 अंक पाकर अंशुमान पाल, स्वस्तिका जायसवाल सातवें स्थान पर रहे। 94 प्रतिशत के साथ अविका सिंह, ध्रुव सिंह, ईशान पांडेय आठवें स्थान पर रहे। 93.60 के साथ नैतिक श्रीवास्तव नौवें स्थान पर रहे। 93.40 प्रतिशत के साथ अखंड प्रताप सिंह व अमन श्रीवास्तव दसवें स्थान पर रहे।
स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. अंजना सिंह सेंगर ने बच्चों को बधाई देते हुए इसका श्रेय बच्चों की लगन एवं शिक्षकों की मेहनत को दिया। निदेशक संजय सिंह, प्रिंसिपल समीना अख्तर ने भी बच्चों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया। इस दौरान अखिलेश मिश्रा, जितेंद्र विक्रम सिंह, संगीत दुबे, प्रकाश त्रिपाठी, अमित सोनी, हिमांशु श्रीवास्तव, अविनाश सिंह, विकास सिंह, सदाशिव शुक्ल, अरशद अंसारी, शैलेंद्र पांडेय आदि रहे।