रायपुर, 7 मई 2025। सालेम इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने न केवल शीर्ष स्थान हासिल किए, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध किया कि सही मार्गदर्शन और कठिन परिश्रम से सफलता निश्चित है।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश नंद और शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में स्वयंप्रभा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया। ईशान अग्रवाल ने द्वितीय, ध्रुवी विश्वास ने तृतीय, दीक्षा दास ने चतुर्थ और ऐश्वर्या साहू ने पंचम स्थान हासिल किया।
इसी तरह, वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय में तान्या सुरोशे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अविनाश पटेल ने द्वितीय, मोनिका साहू ने तृतीय, प्रत्युशी विश्वकर्मा ने चतुर्थ और अंशु पांडेय ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता से यह दिखाया कि वे भविष्य में भी उच्च शिक्षा और करियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
कक्षा 10वीं के परिणामों में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद हुजैफा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रेम वर्मा ने द्वितीय, अफजिया कुरैशी ने तृतीय, जॉयस रिबिका मार्टिन ने चतुर्थ और अनोश छत्तर ने पंचम स्थान हासिल किया।
प्रभारी प्राचार्य अखिलेश नंद ने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में नियमित कक्षाओं के साथ-साथ अतिरिक्त मार्गदर्शन, मॉक टेस्ट और व्यक्तिगत ध्यान देकर विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार किया जाता है। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना की।