Join US

बकुलाही नदी में डूबने से चार बहनों की मौत से पीड़ित परिवार को राजा भइया देंगे चार लाख की आर्थिक मदद

By
Published On:
Follow Us

कुंडा (प्रतापगढ़), 22 मई 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में 22 मई को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घटना कुंडा तहसील के महेशगंज थाना अंतर्गत डिहवा जलालपुर गांव की है। इस गांव के जीतलाल की बड़ी बेटी स्वाती जो 13 साल की थी, 11वर्षीय संध्या, 6 वर्षीय चांदनी और अपने चाचा पृथ्वीपाल की 7 वर्षीय बेटी प्रियांशी व 6 वर्षीय सृष्टि के साथ घर से करीब सवा किमी दूर चेती सिंह का पुरवा से गुजरी बकुलाही नदी से चूल्हा बनाने व लेप लगाने के लिए मिट्टी लेने गई थीं।

बताते हैं कि मिट्टी निकालने के दौरान बच्चियां नदी में नहाने लगीं। नहाने के दौरान स्वाती गहरे पानी में डूबने लगीं। उसे बचाने की कोशिश में संध्या, चांदनी और प्रियांशी भी गहरे पानी में समा गईं। यह देख बाहर खड़ी सृष्टि भागकर नदी के पुल पर पहुंची और शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। राहगीरों के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर डूबी बच्चियों को निकालने की कोशिश करने लगे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने चारों बहनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक सभी की सांसें थम चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलने पर कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। राजा भइया ने पीड़ित परिवार को निजी तौर पर चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने और शासन से भी आर्थिक सहयोग प्रदान कराने की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और ढांढस बंधाया। घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel