रायपुर, 6 मई 2025 । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राइट कैंपस का खिताब प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य, स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने का प्रमाण है।
इस सम्मान के अंतर्गत रायपुर मंडल के रनिंग रूम रायपुर, रनिंग रूम भिलाई, रनिंग रूम दुर्ग तथा मंडल रेल प्रबंधक स्टाफ कैंटीन शामिल हैं। इससे पूर्व, बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया रेलवे स्टेशनों को पहले ही ईट राइट स्टेशन का प्रमाणन प्राप्त हो चुका है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के चिकित्सा विभाग तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के बीच हुए समन्वय एवं सतत प्रयासों का परिणाम है।
प्रमुख विशेषताएं
- खाद्य लाइसेंस अनुपालन: सभी इकाइयों ने आवश्यक खाद्य लाइसेंस प्राप्त कर लिए हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि खाद्य विक्रेता निर्धारित मानकों का पालन करते हैं।
- स्वास्थ्य परीक्षण: सभी खाद्य सेवा कर्मियों का व्यापक चिकित्सीय परीक्षण कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति का सत्यापन किया गया।
- प्रशिक्षण: सभी संबंधित कर्मचारियों को खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता का व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
- आडिट प्रक्रिया: मान्यता प्राप्त आडिट संस्थाओं के माध्यम से सभी इकाइयों का गहन मूल्यांकन कर ईट राइट कैंपस का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।