Join US

मोर छईयां भुइंया 2 बेस्ट फिल्म, एक्टर-एक्ट्रेस में दीपक साहू और एल्सा घोष बेस्ट

By
Published On:
Follow Us

सतीश जैन को बेस्ट डायरेक्टर व बेस्ट स्क्रीनप्ले का सम्मान मिला

रायपुर, 27 फरवरी 2025। चमकते सितारों की जगमगाहट, छत्तीसगढ़ी संगीत की गूंज और कला की महक से सजा ‘चिन्हारी छालीवुड फिल्मफेयर अवार्ड’ का भव्य मंच, जहां हर दिल धड़क रहा था—सम्मान, संस्कृति और सिनेमा के जश्न में। इस रंगीन शाम में छत्तीसगढ़ी सिनेमा का परचम लहराते हुए ‘मोर छईयां भुइंया 2’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया।

हर फ्रेम में संस्कृति की खुशबू, हर संवाद में मिट्टी की महक—यह फिल्म न केवल एक मनोरंजन बल्कि छत्तीसगढ़ की भावनाओं का प्रतिबिंब बन गई। जहां सतीश जैन को बेस्ट डायरेक्टर व बेस्ट स्क्रीनप्ले का सम्मान मिला, वहीं दीपक साहू ने बेस्ट एक्टर और एल्सा घोष ने बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार अपने नाम किया।

संगीत के सुरों ने भी अपनी चमक बिखेरी—अनुराग शर्मा को बेस्ट सिंगर और कंचन जोशी को बेस्ट सिंगिंग एल्बम के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली भूलन द मेज के निर्देशक मनोज वर्मा को विशेष चिन्हारी अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान न केवल उनकी फिल्म के लिए बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए भी था।

फिल्मों के उज्ज्वल भविष्य की नई सौगात

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने घोषणा की कि राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 95 करोड़ की स्वीकृति दी है, जिससे कलाकारों और निर्माताओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, हमारी सरकार जितना कहती है, उससे ज्यादा करके दिखाती है। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा संकल्प है।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा की अनमोल शाम

इस समारोह में भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक अनुज शर्मा, पद्मश्री ऊषा बारले, पद्मश्री भारती बंधु, पद्मश्री मदन चौहान, महापौर मीनल चौबे, मोहन सुंदरानी, संतोष जैन, योगेश नेताम समेत छालीवुड के कई दिग्गज कलाकार, निर्देशक और संगीतकार उपस्थित रहे।

यह शाम सिर्फ पुरस्कारों की नहीं थी, बल्कि यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्वर्णिम भविष्य की दस्तक भी थी। संस्कृति, कला और सिनेमा का यह संगम आने वाले दिनों में और भी रंग भरेगा, और छत्तीसगढ़ को सिनेमा के नक्शे पर नई पहचान दिलाएगा।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel