प्रतापगढ़, 2 मई 2025। यूपी में प्रतापगढ़ जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल डीएम शिव सहाय अवस्थी के एक विजिट में खुल गयी। शुक्रवार 2 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज में डीएम पहुंचे तो देखा कि सीएचसी गेट के सामने अवैध रूप से 3 मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं। यह देख डीएम ने तत्काल मेडिकल स्टोर को सीज करने का निर्देश दिया। साथ ही दवाओं को भी जब्त करने को कहा। सम्बन्धित ड्रग इन्सपेक्टर को भी चेतावनी जारी कर भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी न बरतने को कहा।
डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी करें कि किसी भी सीएचसी या पीएचसी के सामने अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित न किये जाये। यदि ऐसा कोई करता है तो तत्काल मेडिकल स्टोर के संचालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाये।