Join US

देहरादून के झरने में डूबी प्रतापगढ़ की महिला अधिवक्ता की शिक्षिका बेटी

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 25 मई 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जिले की महिला अधिवक्ता, पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड और न्यायिक सदस्य उपभोक्ता फोरम श्रीमती कमला जायसवाल की पुत्री सुश्री महिमा राज जायसवाल का देहरादून में एक झरने में डूबने से दुखद निधन हो गया। इस घटना ने जायसवाल परिवार और पूरे समुदाय को गहरे शोक में डुबो दिया।

महिमा राज जायसवाल ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर ओडिशा के केंद्रीय विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान वह अपनी तीन सहेलियों के साथ देहरादून घूमने गई थीं। वहां एक दुखद हादसे में झरने का जलस्तर अचानक बढ़ने से महिमा अपनी सहेलियों सहित बह गईं।

तीन दिन की कठिन तलाशी के बाद उन्हें बरामद किया गया, लेकिन 14 दिनों तक अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद वह नियति के सामने हार गईं। इस हादसे ने उनकी मां कमला जायसवाल के जीवन में एक ऐसी क्षति छोड़ी, जिसकी भरपाई असंभव है।

श्रीमती कमला जायसवाल ने बड़े परिश्रम और समर्पण के साथ अपनी बेटी का पालन-पोषण किया था। महिमा एक होनहार, मृदुभाषी और प्रेरणादायी युवती थीं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी काबिलियत से सबका दिल जीता था। उनके असमय निधन ने न केवल परिवार, बल्कि उनके दोस्तों, सहकर्मियों और पूरे प्रतापगढ़ को गहरे दुख में डुबो दिया। स्थानीय अधिवक्ता समुदाय और समाज के लोगों ने गहरा दुख जताया है।

महिमा की स्मृति में लोग उन्हें एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में याद कर रहे हैं। उनके सपनों और उनकी मां के संघर्ष को सम्मान देने के लिए समुदाय एकजुट हो रहा है। इस दुखद घड़ी में पूरा प्रतापगढ़ जायसवाल परिवार के साथ खड़ा है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel