Join US

जौनपुर के जफराबाद में लालजी और उसके दो बेटों की हत्या, आईजी मौके पर पहुंचे

By
Published On:
Follow Us

जौनपुर, 26 मई 2025। यूपी के जौनपुर जिले में 25 मई की देर रात जफराबाद थाना क्षेत्र में 62 वर्षीय लालजी और उसके दो बेटों की हथौडे से वार कर हत्या कर दी गयी। हत्या की घटना लालजी के बेल्डिंग वर्कशॉप पर हुई। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में दहशत फैल गयी। आईजी वाराणसी वैभव कृष्ण ने भी मौका मुआयना किया और हत्यारों का पता लगाकर गिरफतार करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी ने लालजी बेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से नेवादा बाईपास पर दुकान खोल रखी थी। रविवार 25 मई की रात लालजी अपने 32 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार और 28 वर्षीय यादवीर के साथ दुकान पर था।

देर रात अज्ञात बदमाशों ने हथौड़े से सिर पर मार कर तीनों की हत्या कर दी और सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को भी चाबी से खोलकर लेकर चले गए। मौके पर चार मोबाइल फोन मिले हैं।

घटना की सूचना गुड्डू कुमार के बहनोई ने पुलिस को दिया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये आठ टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना में शामिल लोंगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया भारी हथियार से सिर पर वार से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। साक्ष्य संकलन व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं। घटना के अनावरण के लिये पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जानकारी मिली है कि मृतकों से कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी भी थी, इस पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel