Join US

कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय में मिली गड़बड़ी, डिप्टी सीएम ने लगाई फटकार

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 9 मई 2025। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, जो नगरीय प्रशासन विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं, 9 मई की दोपहर अचानक कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय जा पहुंचे। डिप्टी सीएम को कार्यालय में देख हड़कंप मच गया। उन्होंने इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान्वयन की जानकारी, निर्माण कार्य एवं सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण के संबंध में से जानकारी ली।

श्री साव ने निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। नगर पालिका का काम ठीक तरीके से हो, कर्मचारी कार्य दिवस में उपस्थित रहे, बिकना सूचना के कोई अनुपस्थित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

नगरीय निकाय मंत्री श्री साव ने नगर पालिका परिसर के औचक निरीक्षण के बाद बताया कि, नगर पालिका में अटल परिसर का निर्माण कार्य किया जा था है, जिसका पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। 30 में तक अटल परिसर के निर्माण पूर्ण होगा।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, कुम्हारी नगर पालिका में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है। अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है, ताकि अमृत मिशन योजना का लाभ कुम्हारी की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार नगरीय निकाय को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। नगरीय निकाय के कार्य सुव्यवस्था हो, हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने, इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री श्री साव को बताया कि, आपके आदेश जारी होने के बाद से अधिकारी सुबह 8 बजे वार्डों के दौरे पर निकल जाते हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। वार्डों में सफाई व्यवस्था पहले से काफी अच्छी हुई है। आपने सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों को सुबह वार्डों का दौरा करने का निर्देश दिया है, जिसका कुम्हारी नगर पालिका के वार्डों में सकारात्मक असर हुआ है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel