रायपुर, 1 मई 2025। सालेम इंग्लिश स्कूल, रायपुर के छात्र-छात्राओं ICSE बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से स्कूल परिसर में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के चेहरों पर खुशी और गर्व की लहर दौड़ पड़ी।
कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में पल्लव तिवारी ने शानदार 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर भूमिका जैन रहीं, भूमिका ने बायोलॉजी विषय से 88.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन विद्यार्थियों सेक्रेड मैथ्यू गुप्ता, जैनी पांडे और अमृता साहू ने स्थान बनाया, जिन्होंने क्रमशः 84.5, 84.5 और 82.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
कॉमर्स संकाय में फैजानुद्दीन ने भी 91.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। दूसरे स्थान पर सय्यदा आयशा जरीन रहीं जिनके 89.8 प्रतिशत अंक आए। तीसरा स्थान मनन परपानी को मिला जिन्होंने 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
10वीं में सेम मसीह का दबदबा
कक्षा 10वीं के सामान्य वर्ग में सेम मसीह ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। काव्या सिंह ठाकुर ने 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अनुशका पाठक ने 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स वर्ग में नैनेक गुप्ता ने 85.4 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया। शककत बानो 83.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और पलक शर्मा 80.0 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपिका लॉरेंस ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। हम सभी को इन छात्रों पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि सालेम इंग्लिश स्कूल न केवल अकादमिक उपलब्धियों में आगे है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी ध्यान देता है।
छात्रों ने शेयर की भावनाएं
टॉपर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अनुशासन, नियमित अध्ययन और शिक्षक मार्गदर्शन उनके लिए सफलता की कुंजी बने। पल्लव तिवारी ने कहा कि वह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, जबकि फैजानुद्दीन ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा जताई।
इन छात्रों की सफलता ने न सिर्फ विद्यालय, बल्कि रायपुर शहर का भी नाम रोशन किया है। ये विद्यार्थी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं। विद्यालय प्रशासन ने आने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए और बेहतर तैयारी की घोषणा भी की है।