सुवंसा (प्रतापगढ़), 9 अप्रैल 2025। प्रतापगढ़ जिले में नगर पंचायत सुवंसा के सभी वार्डों में अब गर्भवती महिलाओं को जांच और टीकाकरण की सुविधा मिल सकेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा के तहत यह पहल रीजनल कोआर्डिनेटर और डिस्ट्रिक मोबिलाइजेशन कोआर्डिनेटर के मार्गदर्शन में शुरू हुई है।
रानीगंज के उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा, नगर पंचायत के ईओ सूर्य प्रकाश, चेयरमैन वेद प्रकाश, सीएचसी के पूर्व अधीक्षक डॉ. विकास दीप पटेल और वतर्मान अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो सका।
बीएमसी नरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि नगर पंचायत सुवंसा के वार्डों में गर्भवती महिलाओं के पेट की जांच के लिए टेबल की उपलब्धता नहीं थी जिसके कारण जांच में परेशानी होती थी। अब नगर पंचायत के चेयरमैन और ईओ ने यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। टेबल की सुविधा उपलब्ध होने से गर्भवती महिलाओं के पेट की भी जांच अब आसानी से वीएचएनडी सत्रों पर हो जाएगी। नौ वीएचएनडी सत्रों पर यह सुविधा शुरू की गई है।
इसके लिए चिन्हित स्थानों में प्राथमिक विद्यालय बंदीपटी, रोहखुद कला बनवासी बस्ती (हिंचलाल के घर), बैरमपुर (विनोद सरोज के घर), प्रा.वि. स्वरूपपुर, प्रा.वि. करका, प्रा.वि. बैरमपुर, पंचायत भवन शिवगढ़ा, प्रा.वि. पूरे खरगराय और प्रा.वि. सुवंसा शामिल हैं।