Join US

प्रोड्यूसर बनने से पहले पत्रकार बनना चाहती थीं एकता कपूर

By
Published On:
Follow Us

मुंबई, 24 मई 2025। एकता कपूर की कहानी किसी आम लड़की से लेकर भारत की सबसे ताकतवर कंटेंट क्रिएटर बनने तक का सफर है, जो सच में एक लीजेंड की तरह है। एकता कपूर, जो बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैं, उन्होंने ट्रेडिशनल फिल्मी परिवार की राह नहीं अपनाई। उन्होंने खुद भी माना था, प्रोड्यूसर बनने से पहले मैं पत्रकार बनना चाहती थी। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरा शरीर या चेहरा एक्टर बनने के लिए ठीक है, जो उस वक्त ज़रूरी लगता था। मैं सोचती थी कि महीने के लगभग 20,000 रुपए कमाऊंगी और फिर शादी कर लूंगी। सच कहूँ तो, मेरे पास कोई खास प्लान नहीं था।

चीजें एक खास पल से बदल गईं। अपने पापा के प्रोडक्शन वाले एक प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम करते हुए, एकता ने एक दिन किसी राइटर की कहानी सुनी और वहीं कुछ तो दिल को छू गया। जब उनके पापा ने उस प्रोजेक्ट से पीछे हटने का फैसला किया, तो एकता ने कमान संभाल ली। उन्होंने कहा, पैसे तो लग ही चुके थे, तो बतौर प्रोड्यूसर वो आगे आईं। बस उसी फैसले ने उनकी ज़िंदगी की दिशा बदल दी। यहीं से शुरू हुआ डॉल्फ़िन टेलीफिल्म्स और फिर बालाजी टेलीफिल्म्स का सफर, जो बाद में भारतीय टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल कर रख देने वाला नाम बना।

140 से ज़्यादा टीवी शोज़, 45 फिल्में और औरतों को कहानी की ताकत देने का काम वो भी तब, जब ऐसा करना आम बात नहीं थी, एकता कपूर ने कहानी कहने का मतलब ही बदल दिया। उन्होंने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही नहीं, बल्कि डिजिटल की दुनिया में भी अपनी धाक जमाई। ALTBalaji जैसे देसी OTT प्लेटफॉर्म को शुरू करके, उन्होंने दिखा दिया कि वो ट्रेंड फॉलो नहीं करतीं, बल्कि ट्रेंड बनाती हैं।

आज भी एकता कपूर कहानियों के खेल में सबसे आगे हैं। TVF के साथ उनकी आने वाली सीरीज VVAN, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे, लोगों में खूब चर्चा बटोर रही है। वहीं, प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से साथ आ रही है फिल्म भूत बंगला में। साफ है, एकता आज भी नए और हटके कंटेंट की तलाश में पीछे नहीं हटतीं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel