Join US

बॉलीवुड अभिनेता हर्मन बावेजा को भाया छत्तीसगढ़, इसे बनाएंगे नया सिनेमाई केंद्र

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 9 मई 2025। छत्तीसगढ़ की फिल्म सिटी परियोजना की गूंज बॉलीवुड तक पहुंच गयी है। 8 मई 2025 को बॉलीवुड अभिनेता और बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड के प्रमुख हर्मन बावेजा रायपुर पहुंचे और यहां छत्तीसगढ़ की फिल्म सिटी परियोजना से जुडे़ अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने फिल्म सिटी में निवेश की संभावनाओं की भी तलाश की।

देर शाम वह मीडिया से रूबरू हुए और अपने अनुभव को साझा किया। नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित 100 एकड़ की इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बावेजा ने इसे देश की उभरती फिल्म इकॉनॉमी के लिए एक नया केंद्र बनने की संभावना वाला बताया।

उन्होंने छत्तीसगढ़, यहां की संस्कृति और यहां के लोगों की खूब तारीफ की, उन्होंने खुद से सवाल किया कि वह अब तक अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए छत्तीसगढ़ क्यूं नहीं आये।

छत्तीसगढ़ सरकार की फिल्म नीति को आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से संतुलित बताते हुए बावेजा ने कहा कि यह नीति न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा, मेरे लिए यह जुड़ाव सिर्फ निवेश का अवसर नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और नई पीढ़ी के लिए सृजनात्मक मंच तैयार करने का प्रयास है। बावेजा ने यह भी खुलासा किया कि वे अगले 15 दिनों में रायपुर का दोबारा दौरा करेंगे और इस परियोजना में भागीदारी को लेकर अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे।

छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी इनिशिएटिव के प्रमुख दिलराज सिन्हा ने बताया कि उनका लक्ष्य रायपुर में एक आधुनिक फिल्म सिटी की स्थापना करना है, जो अगले दो वर्षों में पूरी तरह परिचालित हो जाएगी। सिन्हा ने कहा, हमने पहले भी विभिन्न देशों और फिल्म टूरिज्म बोर्ड्स के साथ काम किया है। रायपुर में हम एक ऐसी फिल्म सिटी विकसित करना चाहते हैं, जो न केवल फिल्म निर्माण के लिए बल्कि पर्यटन और रोजगार सृजन के लिए भी एक मॉडल बने।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरभि सिंह ने आयोजन और समन्वय में सराहनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों ने परियोजना के तकनीकी, आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर कई सवाल उठाए, जिनका बावेजा और सिन्हा ने विस्तार से जवाब दिया।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel