Join US

अमित शाह पहुंचे एम्स, एंटी नक्सल अभियान में घायल सुरक्षाकर्मियों का जाना हाल

By
Published On:
Follow Us

केन्द्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है

नई दिल्ली, 15 मई 2025। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार 15 मई की दोपहर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। उनके साथ छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे। श्री शाह ने यहां विजय शर्मा के साथ छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में घायल सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की। सुरक्षाकर्मियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल पूछा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

श्री शाह ने सुरक्षाकर्मियों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ इस सफल अभियान में सुरक्षाकर्मियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा देश के लिए प्रेरणादायक है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के दक्षिणी बस्तर अंचल में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था। इस अभियान के दौरान कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जिनका उपचार एम्स में चल रहा है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायलों के उपचार की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस मुलाकात से सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ा है।

छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्र सरकार नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए संयुक्त रूप से प्रयासरत हैं, और इस अभियान को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel