Join US

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन नन्हे रोज़ेदारों का किया उत्साहवर्धन

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 13 मई 2025। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने रायपुर के शहीद स्मारक भवन में ‘ताजिर-ए-वक्त 2025 सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन किया। इस समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों को उनके व्यवसायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सामाजिक प्रेरणा के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, भीषण गर्मी में रोज़ा रखने वाले 2200 नन्हे रोज़ेदार बच्चों को प्रोत्साहित कर उनके हौसले को सलाम किया गया।

कार्यक्रम रायपुर संभाग और हमशीरा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और राजस्थान से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। समारोह में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, फाउंडेशन के संरक्षक फैसल रिज़वी और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने प्रमुख व्यापारियों को ‘ताजिर-ए-वक्त’ सम्मान से नवाजा।

सम्मानित होने वालों में बहादुर अली और सुल्तान अली (आईबी ग्रुप), अब्बास जफर (इमदादी संस ग्रुप), मंसूर जफर (पॉपुलर पेंट्स एंड केमिकल्स), इरफान अशरफी (इस्माइल ब्रदर्स) और इरफान बुखारी (बुखारी ग्रुप) शामिल थे। इन व्यापारियों ने न केवल अपने व्यवसाय में उत्कृष्टता हासिल की, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सम्मान समारोह ने उनके प्रयासों को नई पहचान दी और युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण रहा नन्हे रोज़ेदारों का सम्मान। रायपुर के 2200 बच्चों, जिन्होंने गर्मी की कठिन परिस्थितियों में रोज़ा रखकर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई, को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यह पहल देश के कई राज्यों में चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों में धार्मिक और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।

इस पहल ने नन्हे रोज़ेदारों के बीच उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया। कार्यक्रम में रायपुर संभाग और हमशीरा ग्रुप के सहयोग से आयोजन को सफल बनाने में कई प्रमुख हस्तियों ने योगदान दिया। प्रदेश सचिव फहीम अंसारी, उपाध्यक्ष ज़ुबेर महमूद, सह सचिव आसिफ अशरफी, उस्मान खान, कलीम साहब, हाजी गुलाम रसूल, अलकाफ गानीवाला, शाज़ी राशिद, शाहबान खान, शहबाज़ खान, आसिफ भिन्सरा, जिला अध्यक्ष यासिर भाटी, सचिव नावेद, अज़ैन, जावेद, रुखसार खान, नज़मा बाजी और नूरजहां बाजी ने आयोजन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके अतिरिक्त, बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली, बिलासपुर संभाग सह प्रभारी रियाज़ अशरफी, अध्यक्ष अतहर हुसैन, उपाध्यक्ष फिरोज खान, बस्तर संभाग अध्यक्ष साकिब खान, दुर्ग संभाग अध्यक्ष जाहिद खान, तिगाला साहब, डॉ. साजिद, हनीफ, तौसीफ कवर्धा, सलाम रिज़वी, इंजीनियर मखमूर अली, हजऱत अशरफ मियां, एडवोकेट शाकिर, संजय बोरकर, शेख मुशीर, जावेद और रमीज़ अशरफ जैसे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

यह आयोजन न केवल व्यापारिक उत्कृष्टता और सामाजिक योगदान को सम्मानित करने का मंच बना, बल्कि सामुदायिक एकता और बच्चों के प्रोत्साहन के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel