Join US

एयरटेल के ग्राहकों को मिलेगी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन की सुविधा

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 20 मई 2025। एयरटेल के ग्राहकों को अब गूगल वन क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए एयरटेल और गूगल ने एक साझेदारी की घोषणा की है। यह पहल उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, जो सीमित डिवाइस स्टोरेज की समस्या का सामना कर रहे हैं। एयरटेल के सभी पोस्टपेड और होम वाई-फाई ग्राहक इस पेशकश के तहत छह महीने तक 100 जीबी का गूगल वन क्लाउड स्टोरेज बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्राप्त कर सकेंगे। ग्राहक यह स्टोरेज पांच अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकेंगे।

एयरटेल के उपभोक्ताओं को मिलेगा ये लाभ

एयरटेल और गूगल की यह साझेदारी उस बढ़ती हुई चुनौती का समाधान करने के उद्देश्य से की गई है, जिसमें उपभोक्ता सीमित स्टोरेज के कारण बार-बार फाइलें डिलीट करने या महंगे फिजिकल स्टोरेज विकल्पों का सहारा लेने को मजबूर होते हैं।

  • इस सुविधा से ग्राहक अपने फोटो, वीडियो, दस्तावेज और अन्य डिजिटल सामग्री को बिना किसी झंझट के स्टोर कर पाएंगे।
  • इसके अतिरिक्त, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप भी गूगल अकाउंट स्टोरेज में सुरक्षित रहेगा, जिससे नए डिवाइस में स्थानांतरण आसान हो जाएगा।
  • यह क्लाउड स्टोरेज सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी, जिससे एयरटेल के विस्तृत और विविध ग्राहक वर्ग को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

क्या बोले सिद्धार्थ शर्मा

सिद्धार्थ शर्मा, डायरेक्टर मार्केटिंग और सीईओ झ्र कनेक्टेड होम्स, भारती एयरटेल ने कहा, आज स्मार्टफोन सिर्फ संचार का माध्यम नहीं, बल्कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सुचारू ढंग से मैनेज करने का जरिया बन गए हैं। ऐसे में स्टोरेज की समस्या ग्राहकों के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गूगल के साथ साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को एक सुरक्षित, भरोसेमंद और आसान क्लाउड स्टोरेज समाधान उपलब्ध करा रहे हैं। यह साझेदारी हमारे लाखों पोस्टपेड और होम वाई-फाई ग्राहकों को 100 जीबी अतिरिक्त स्टोरेज का लाभ उठाने का अवसर देगी।

करेन टियो, वाइस प्रेसिडेंट, प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेज पार्टनरशिप्स, गूगल एशिया-पैसिफिक ने कहा, हम भारत में लाखों यूजर्स तक गूगल वन की सुविधा पहुंचाने के लिए एयरटेल के साथ साझेदारी करते हुए बेहद उत्साहित हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल डिवाइस में मौजूद फोटो, वीडियो और जरूरी फाइल्स का सुरक्षित बैकअप लेने में मदद करना है, ताकि वे गूगल फोटोज, ड्राइव, जीमेल और अन्य सेवाओं में अतिरिक्त स्टोरेज का लाभ उठा सकें।

कितना आएगा खर्च

प्रारंभिक पेशकश के रूप में, यह 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज सेवा एक्टिवेशन की तिथि से छह माह तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगी। इस अवधि के दौरान ग्राहक अपना डेटा सुरक्षित रूप से बैकअप कर सकेंगे और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का सहज रूप से इसका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस आफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स ऐप में लॉग इन कर इस आफर को क्लेम कर के एक्टिवेट करना होगा। छह माह की नि:शुल्क अवधि के उपरांत, 125 रुपये प्रतिमाह की नाममात्र राशि ग्राहकों के मासिक बिल में जोड़ी जाएगी। यदि कोई ग्राहक सदस्यता जारी नहीं रखना चाहता है, तो वह अपनी गूगल वन सदस्यता समाप्त कर सकता है।

गूगल वन स्टोरेज की प्रमुख विशेषताएं

  • गूगल फोटोज, ड्राइव और जीमेल में उपयोग के लिए 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज
  • नए डिवाइस में डेटा ट्रांसफर या डिवाइस के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में फोटो, फाइल्स और व्हाट्सएप चैट्स का सुरक्षित बैकअप
  • पांच अतिरिक्त लोगों के साथ फैमिली शेयरिंग की सुविधा, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel