Join US

फिल्म सितारे जमीन पर में सतबीर के रोल में नजर आएंगे आरूष दत्ता

By
Published On:
Follow Us

मुंबई, 22 मई 2025। आरूष दत्ता, जो मुंबई के रहने वाले हैं, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर में सतबीर के रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर कर उनके किरदार और उनकी एनर्जेटिक पसर्नालिटी से दर्शकों को रू-ब-रू करवाया। इस वीडियो में आरूष सेट पर अपनी मस्ती और जोश के साथ दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फिल्म में वे एक मैकेनिक की भूमिका में हैं, जो अपने अंकल के गैराज में काम करता है। वीडियो में आरूष ने अपने फेवरेट सीन का भी जिक्र किया, जिसमें वे आमिर खान के किरदार, कोच गुलशन, पर चिल्लाते नजर आते हैं। यह सीन ट्रेलर में भी दिखाई दे चुका है और दर्शकों के बीच खासा चर्चित हो रहा है।

आरूष ने अपनी मां के एक सवाल का जवाब देते हुए अपने इस अनुभव को एक शब्द में रिबर्थ बताया, जो उनकी उत्साहपूर्ण भावनाओं को दर्शाता है। आमिर खान के साथ काम करने का उनका अनुभव उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

फिल्म में प्यार, मस्ती और इमोशन्स का अनूठा संगम

आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। 2007 की ब्लॉकबस्टर तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल के रूप में चर्चित यह फिल्म प्यार, मस्ती और इमोशन्स का अनूठा संगम लेकर आ रही है।

ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया है, और अब मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट को एक-एक कर इंट्रोड्यूस करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सबसे पहले नाम आता है आरूष दत्ता का, जो फिल्म में सतबीर का किरदार निभा रहे हैं।

वीडियो में आरूष की मस्ती और उनके किरदार का जोश साफ झलकता है, जो दर्शकों को उनके किरदार के लिए और उत्साहित कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस आरूष के इस रोल को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

फिल्म में 10 उभरते सितारे भी नजर आएंगे

सितारे जमीन पर आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में 10 उभरते सितारे भी नजर आएंगे, जिनमें आरूष दत्ता के साथ गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।

फिल्म के बारे में

  • इस फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने पहले शुभ मंगल सावधान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।
  • इस बार वे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ मिलकर एक और यादगार कहानी लेकर आ रहे हैं।
  • फिल्म के गाने मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने तैयार किया है।
  • स्क्रीनप्ले का जिम्मा दिव्य निधि शर्मा ने संभाला है, और फिल्म को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका ने प्रोड्यूस किया है।
  • सितारे जमीन पर एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है, ठीक वैसे ही जैसे तारे जमीन पर ने किया था।

20 जून को होगी रिलीज

20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही यह फिल्म दर्शकों के लिए एक भावनात्मक और मनोरंजक अनुभव लेकर आएगी। आरूष दत्ता जैसे नए सितारों के साथ आमिर खान की यह नई पेशकश निश्चित रूप से बॉक्स आफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, और सतबीर के किरदार में आरूष दत्ता की मस्ती और टैलेंट को देखने के लिए उत्साहित हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel