Join US

केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) रायपुर द्वारा आज फिट इंडिया मूवमेंट के सहयोग से एक भव्य साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया।

By
Published On:
Follow Us

इस आयोजन का शुभारंभ श्री पराग बोरकर, प्रधान आयुक्त, सीजीएसटी रायपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस साइकिल मैराथन में विभाग के सभी अधिकारी सेंट्रल जीएसटी भवन, टिकरापारा से लेकर गांधी उद्यान, सिविल लाइंस तक साइकिल चलाते हुए पहुँचे।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन गांधी उद्यान में किया गया। इसमें साइकिल मैराथन में भाग ले रहे सभी अधिकारियों के अलावा उद्योग व्यापार जगत के प्रतिनिधि, कर सलाहकार संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के शुरूआत में विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री अमित चौधरी ने स्वागत भाषण दिया और उन्होंने इस आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने अधीनस्थ विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से फिट रखना चाहती है, साथ ही यह जीएसटी लागू हुए आठवें वर्षगांठ के उत्सव को भी मनाना चाहती है।

इसके बाद श्री सतीश दुबे, प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो आप मानसिक तनाव और अन्य परेशानियों से बचे रह सकतें हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel