इस आयोजन का शुभारंभ श्री पराग बोरकर, प्रधान आयुक्त, सीजीएसटी रायपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस साइकिल मैराथन में विभाग के सभी अधिकारी सेंट्रल जीएसटी भवन, टिकरापारा से लेकर गांधी उद्यान, सिविल लाइंस तक साइकिल चलाते हुए पहुँचे।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन गांधी उद्यान में किया गया। इसमें साइकिल मैराथन में भाग ले रहे सभी अधिकारियों के अलावा उद्योग व्यापार जगत के प्रतिनिधि, कर सलाहकार संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुरूआत में विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री अमित चौधरी ने स्वागत भाषण दिया और उन्होंने इस आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने अधीनस्थ विभागों में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से फिट रखना चाहती है, साथ ही यह जीएसटी लागू हुए आठवें वर्षगांठ के उत्सव को भी मनाना चाहती है।
इसके बाद श्री सतीश दुबे, प्रशिक्षक, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और यदि आप शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो आप मानसिक तनाव और अन्य परेशानियों से बचे रह सकतें हैं।