Join US

प्रतापगढ़ में बीडीओ बिहार की कार्यशैली पर बवाल, प्रधानों ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप, एमएलसी ने भी फटकारा

By
Published On:
Follow Us

प्रतापगढ़, 26 मई 2025। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड बिहार में तैनात बीडीओ मिर्जा इरफान बेग की कार्यशैली से ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम प्रधानों ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वे अपने वाहन चालक लवकुश यादव के जरिए प्रत्येक योजना में 5 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं। कमीशन न देने पर मास्टर रोल शून्य करने के लिए पंचायत सचिव पर दबाव बनाकर रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक को नोटिस जारी करवाते हैं। एक ग्राम प्रधान ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर पूरे मामले का खुलासा किया।

पढें प्रधान द्वारा डीएम को लिखा पत्र

प्रतापगढ़ में बीडीओ बिहार की कार्यशैली पर बवाल, प्रधानों ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप, एमएलसी ने भी फटकारा

शिकायत के बाद बीडीओ को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उसी दिन संबंधित प्रधान के गांव में पंचायत सचिव के माध्यम से रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक को मास्टर रोल शून्य करने की नोटिस भिजवाई। इस घटना की जानकारी विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी को हुई, जिन्होंने बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी।

पंचायत सचिव द्वारा दी गई नोटिस

प्रतापगढ़ में बीडीओ बिहार की कार्यशैली पर बवाल, प्रधानों ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप, एमएलसी ने भी फटकारा

राज्य सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश

जिले में अगले पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और गांवों के परिसीमन के लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है। ऐसे में ग्राम प्रधानों का आरोप है कि बीडीओ सोची-समझी रणनीति के तहत उन्हें परेशान कर रहे हैं, जिससे राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel