Join US

मरीजों के लिए आशा की किरण बनी लाइफस्टाइल क्लीनिक

By
Published On:
Follow Us

रायपुर, 25 मई 2025 । केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने रोगों की रोकथाम और जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए लाइफस्टाइल क्लीनिकों की स्थापना की सराहनीय पहल की है। इसी के तहत अप्रैल 2025 में दुर्ग के मोहनलाल बाकलीवाल शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में एक लाइफस्टाइल क्लीनिक शुरू किया गया। मात्र एक माह में यह क्लीनिक मरीजों के लिए आशा की किरण बन गया है, जहाँ भारी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं।

राष्ट्रीय आयुष मिशन की समीक्षा बैठक के बाद, केंद्रीय आयुष विभाग के अधिकारियों और पत्रकारों ने इस क्लीनिक का दौरा किया। आयुष विभाग के सह निदेशक डॉ. सुनील दास ने बताया कि यह क्लीनिक मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायरॉइड, मोटापा, तनाव और जोड़ों के दर्द जैसी जीवनशैली जनित बीमारियों के लिए आयुर्वेद, योग, और आहार परामर्श के माध्यम से समग्र उपचार प्रदान करता है।

मरीजों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, योग अभ्यास, और तनाव प्रबंधन तकनीकों से लाभ मिल रहा है। प्रारंभिक मरीजों ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार की पुष्टि की है। डॉ. गजेंद्र बघेल, सहायक निदेशक, ने बताया कि क्लीनिक का दृष्टिकोण रोगों के मूल कारण को लक्षित करता है, न कि केवल लक्षणों का उपचार। यह सस्ता, प्रभावी, और बिना चीरफाड़ का इलाज प्रदान करता है, जिससे दीर्घकालिक दवाओं पर निर्भरता कम होती है। क्लीनिक में योग्य आयुर्वेद चिकित्सक, योग विशेषज्ञ, और परामर्शदाता कार्यरत हैं। यहां तनाव, अनिद्रा, गठिया, और मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसे रोगों का उपचार हो रहा है।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel