Join US

प्रतापगढ़ में प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति जरुरी, ऐसा न होने पर प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई

By
Published On:
Follow Us

जिलाधिकारी ने मिड-डे-मील योजना व बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य कार्यो की समीक्षा की

प्रतापगढ़, 19 मई 2025। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति जरुरी है। जिस विद्यालय में बच्चों की उपस्थित 90 प्रतिशत से कम होगी वहां के संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार 19 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया। जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने साफ कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत होनी चाहिये। जिन विद्यालयों में 90 प्रतिशत से कम बच्चों की उपस्थिति है वहां के सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को नोटिस निर्गत किया जाये।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी मिड-डे-मील योजना व बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने क्या-क्या दिये निर्देश

  • जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां पर नियमानुसार विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही करायी जाये।
  • संस्थाओं द्वारा जो विद्यालयों के कार्य कराये जा रहे थे उसे पूर्ण कर लिया गया है तो एक माह के भीतर विद्यालयों को हैण्डओवर कराया जाये।
  • समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायें।

मिड-डे-मील के लिए भी दिया निर्देश

उन्होने कहा कि मिड-डे-मील योजना में जो भी भुगतान लम्बित है उसका भुगतान करा दिया जाये और जिस मद में धनराशि नहीं है पत्राचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन, भोजन की गुणवत्ता और बच्चों की उपस्थिति जैसे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया जाये। डीएम ने कहा कि बच्चों को मिड-डे-मील योजना के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार उचित भोजन मिले और योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel