प्रतापगढ़, 3 मई 2024। नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक होगी। प्रतापगढ़ में यह परीक्षा 8 केन्द्रों पर होगी। इन केन्द्रों पर कुल 2616 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन 8 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र के रुप में चिन्हित किया गया है उनमें मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला, जीआईसी सदर, जीजीआईसी चौक बाबागंज, पीबी इंटर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज भंगवा की चुंगी, डीएवी इंटर कालेज प्रतापगढ़, केपी हिन्दू इंटर कालेज प्रतापगढ़ और रामराज इंटर कालेज पट्टी शामिल हैं।
परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। इनमें लोक निर्माण विभाग खंड 1 के अधिशाषी अभियंता बीएम सिंह, डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर, बीएसए भूपेन्द्र सिंह, नगरपालिका बेल्हा के ईओ राकेश कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आशीष द्विवेदी, आबकारी अधिकारी विनेश कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य और एआर कोआपरेटिव देवेन्द्र वर्मन शामिल हैं।