प्रतापगढ़, 2 मई 2025। योगी आदित्यनाथ के राज में भी यूपी के प्रतापगढ़ में स्वास्थ्यकर्मियों को कोई डर नहीं है। रानीगंज सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम शिव सहाय अवस्थी को वहां का हाल बेहाल मिला।
निरीक्षण में पाया गया कि डा. दिनेश सिंह 02 दिन ट्रामा सेन्टर में ओपीडी का कार्य करते है अन्य दिनों में सीएचसी में ओपीडी का कार्य करते है जिस पर डीएम ने निर्देशित किया डा. दिनेश सिंह की नियुक्ति ट्रामा सेन्टर में ही कर दी जाये। सीएचसी में उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया तो सीएचसी के 3 डाक्टर रतीस कुमार मिश्रा, डा. उपेन्द्र राय, डा. वर्तिका सिंह तथा कर्मचारियों में डा. सुषमा, डा. आशुतोष पाण्डेय व डा. हर्ष पाण्डेय अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने सम्बन्धित डाक्टरों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने व एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जन औषधि केन्द्र में ताला लगा हुआ था जिस पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। सीएचसी के बगल नवनिर्मित पब्लिक हेल्थ यूनिट बनकर तैयार है परन्तु अभी तक हैण्डओवर नहीं किया गया है जिस पर डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि लैब व फार्मेसी को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाये।
इसके उपरान्त डीएम ने डाक्टरों के आवास के कैम्पस का निरीक्षण किया जो काफी खराब स्थिति में मिला जिस पर डाक्टर के कैम्पस की साफ-सफाई, रंगाई पुताई आदि के कार्य कराने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि कैम्पस में जो लोग बगैर अनुमति के रह रहे है उन्हें नोटिस निर्गत की जाये और जो 3 एम्बुलेन्स निष्प्रयोज्य है उनके सम्बन्ध मेंं आवश्यक कार्यवाही की जाये।