उन्नाव, 23 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र के अजयपुर गांव की सगी बहनों सौम्या मिश्रा और सुमेघा मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
बड़ी बहन सौम्या मिश्रा ने ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की, जबकि छोटी बहन सुमेघा मिश्रा ने 253वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार और गांव को गौरवान्वित किया। दोनों की इस उपलब्धि पर अजयपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
सौम्या मिश्रा वर्तमान में मिर्जापुर जिले की मड़िहान तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2021 में यूपीपीएससी के माध्यम से एसडीएम का पद हासिल किया था और नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मिर्जापुर में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को दिया, जिन्होंने मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के दौरान उनका मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मेहनत और सही दिशा ने मुझे यह मुकाम दिलाया। सुमेघा मिश्रा ने भी अपनी पढ़ाई में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाईस्कूल में 94% और इंटरमीडिएट में 92% अंक हासिल करने के बाद, उन्होंने बीए और एमए में भी शानदार परिणाम दिए।
दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली सुमेघा ने बताया कि घर में पढ़ाई का माहौल और दीदी की सफलता ने उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा, पहले ही प्रयास में सफलता मिलना मेरे लिए सपने जैसा है।
दोनों बहनों के पिता राघवेंद्र मिश्रा, जो दिल्ली के एक डिग्री कॉलेज में शिक्षक हैं, ने गर्व के साथ बताया कि उनकी बेटियों में शुरू से ही आईएएस बनने की ललक थी। उनकी पत्नी रेनू मिश्रा गृहिणी हैं, और गांव में दादी इंद्रा देवी रहती हैं। राघवेंद्र ने कहा, बेटियों ने मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
इस सफलता ने न केवल उन्नाव, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है। सौम्या और सुमेघा की उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई है। स्थानीय समुदाय और जिला प्रशासन ने दोनों बहनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।