Join US

यूपी में 2 लाख युवाओं को फायर सर्विस में नौकरी का मौका

By
Published On:
Follow Us

लखनऊ, 17 अप्रैल 2025। यूपी में 2 लाख युवाओं को योगी सरकार फायर सर्विस में नौकरी का अवसर प्रदान किया है। यह नौकरी महज एक से चार सफ्ताह के प्रशिक्षण प्राप्त करते ही मिल जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है।

योगी सरकार ने फायर सेफ्टी आॅफिसर और फायर सेफ्टी पर्सनल्स के पद पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसकी पुष्ठि फायर डिपार्टमेंट की एडीजी पद्मजा चौहान ने की है। इसके लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

क्या होनी चाहिए योग्यता

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना जरूरी है। साथ ही किसी भी फायर स्टेशन से हफ्तेभर की ट्रेनिंग प्रोग्राम भी जरूरी है।
  • फायर सेफ्टी पर्सनल के लिए कक्षा 10वीं पास महिला या पुरुष आवेदन कर सकेंगे। फायर स्टेशन से उन्हें 4 हफ्ते की ट्रेनिंग अथवा फायर अलार्म/फायर वॉलंटियर के रूप में 2 साल तक पंजीयन और वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

कहां होंगी नियुक्तियां

  • मॉल और मल्टीप्लेक्स
  • 100 बेड क्षमता वाले हॉस्पिटल
  • 24 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कामर्शियल भवन
  • 45 मीटर से अधिक ऊंचाई की रेसिडेंशियल बिल्डिंग
  • 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग

चार हफ्ते का प्रशिक्षण जरूरी

उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा अधिनियम- 2022 के मुताबिक, फायर सेफ्टी आफिसर और फायर सेफ्टी पर्सनल्स के लिए योग्यता और दक्षता से जुड़े मानक तैयार किए गए हैं। इसके लिए अग्निशामक विभाग द्वारा 1 से चार हफ्ते के प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं।

Ramesh Pandey

मेरा नाम रमेश पाण्डेय है। पत्रकारिता मेरा मिशन भी है और प्रोफेशन भी। सत्य और तथ्य पर आधारित सही खबरें आप तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। आप हमारी खबरों को पढ़ें और सुझाव भी दें।

For Feedback - editorasr24@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel